Add To collaction

परिश्रम का फल




आज दिनांक ३०.११.२३ को प्रदत्त विषय, ' परिश्रम का फल ' पर प्रतियोगिता वास्ते मेरी प्रस्तुति:
परिश्रम का फल :
--------------------------------------------

परिश्रम से ही मिले सफ़लता,परिश्रम ही तो जीवन है,
परिश्रम बिन कोई काम न सधता,परिश्रम देता कर्मफल है।

असाध्य काम भी सतत परिश्रम से सुगम हो जाते हैं,
परिश्रम करके धैर्यवान ही उचित सुफल पा जाते हैं।

बच्चों को भी इम्तहान हित परिश्रम घोर करना होता,
सफलता पा कर इम्तहान मे, ख़ुशी से मन दुगुना होता।

आनन्द कुमार मित्तल, अलीगढ़



   27
5 Comments

सुन्दर सृजन

Reply

Shnaya

12-Dec-2023 10:50 PM

Nice

Reply

Reyaan

12-Dec-2023 07:38 PM

Nice

Reply